भाजपा कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत बनाये :आदित्य ककोरिया।
कासगंज।भाजपा सोरों देहात मंडल के उकुर्री सेक्टर की एक बैठक सेक्टर प्रभारी आदित्य काकोरिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।जिसमें सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।बैठक में बोलते हुए आदित्य काकोरिया ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष को अपनी बूथ समिति मजबूत करनी है सक्रिय कार्यकर्तायों को बूथ समिति में रखना होगा।समिति मजबूत होगी तो बूथ मजबूत होगा।उन्होंने कल भव्य राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन के दिन सभी कार्यकर्ताओं को अपने घर मे 5 दीपक जलाने का अनुरोध किया।बैठक में अवधेश ठाकुर, सुमित वर्मा,तेजपाल सिंह,कैलाश चंद्र,बहादुर सिंह,अशोक कुमार,यशपालसिंह, दुविजय सिंह,प्रेमपाल सिंह,नीरेश कुमार,ओमप्रकाश, नरेश सिंह,उदयवीर,प्यारेलाल,रामसिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।