बूम-बूम बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की कमर तोड़ दी
बूम-बूम बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के दौरान 15.5 ओवर में 5 मेडन के साथ 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में ही जो रूट और ओली पोप को पवेलियन पहुंचाकर विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। 26वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार 4 गेंद अवे स्विंगर डाली। पांचवीं गेंद सीधी रखी। जसप्रीत बुमराह को दोनों तरफ मिल रहे मूवमेंट से जो रूट पहले ही परेशान थे। सीधी गेंद ऑफ स्टंप के ठीक बाहर थी, जिसे रूट ने अंदर आने की उम्मीद की। लास्ट मोमेंट पर गेंद ने आउट स्विंग किया और जो रूट के बल्ले का बाहरी किनारा फर्स्ट स्लिप में शुभमन गिल के हाथ पहुंच गया। 10 गेंद खेल कर 5 रन बनाने के बाद जो रूट आउट होकर पवेलियन लौट गए।
जसप्रीत बुमराह ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप को बोल्ड मार दिया। इन स्विंगिंग यॉर्कर पर जसप्रीत बुमराह ने पोप का मिडिल एंड लेग स्टंप उखाड़ दिया पोप ने 55 गेंद पर 23 बनाए इंग्लैंड को 136 पर चौथा झटका लग गया। जसप्रीत बुमराह को 36वें ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्विंग मिला। फुलर लेंथ गेंद आउटसाइड ऑफ पर जॉनी बेयरस्टो ने ड्राइव करने का प्रयास किया। गेंद ने अंतिम लमहे में बल्ले से अवे शेप लिया। बाहरी किनारा फर्स्ट स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने पकड़ लिया। बेयरस्टो ने बनाए 25 और 159 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। एक छोर पर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की अंतिम उम्मीद बने हुए थे। फिर एक बार उनका काम जसप्रीत बुमराह ने तमाम कर दिया।

जसप्रीत बुमराह ने 50वें ओवर की दूसरी लेंथ बॉल कटर डाली। गेंद टप्पा खाने के बाद हल्का अंदर की तरफ आई और अपने साथ ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने इशारा किया, मानो कहना चाह रहे हों कि भला ऐसी गेंद कोई बल्लेबाज कैसे खेल सकता है! जसप्रीत बुमराह ने मुस्कुराहट के साथ स्टोक्स को विदा किया। बेन स्टोक्स ने बनाए 47 और इंग्लैंड को 229 पर आठवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह के 52वें ओवर की चौथी लेंथ बॉल फोर्थ स्टंप पर थी। टॉम हार्टली ने रूम बनाकर एक्रॉस द लाइन स्विंग करने का प्रयास किया, 21 के निजी स्कोर पर फर्स्ट स्लिप में शुभमन गिल को कैच थमा दिया। स्कोर 234 पर 9 आउट। जसप्रीत बुमराह के 56वें ओवर की पांचवीं फुलर लेंथ डिलीवरी एंडरसन के बैक पैड पर लगी, वह 6 रन बनाकर LBW हो गई। इंग्लैंड 253 पर ढेर हो गई और भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त मिल गई।
Credit By Lekhanbaji