ब्राह्मण गुरु की कृपा जिस पर हो जाए वह धन्य हो जाता है:– धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़ आज देश ने भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष जिन्होंने कई देशों के संविधान का मिश्रण करके भारतीय संविधान की रचना किया। बाबा साहब को याद किया इसके लिए बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं। बाबा साहब को शत-शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि।
आइए हम एक ऐसे ब्राह्मण गुरु अंबेडकर का दर्शन आज आपको कराते हैं जिन्हें बहुत से लोग जानते भी होंगे लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते, जिन्होंने भीम राव रामजी सकपाल को अपना सरनेम “उपनाम” अंबेडकर प्रदान करके बचपन में पढ़ाया लिखाया और अग्रिम अध्ययन के लिए विदेश भेजने हेतु गायकवाड बड़ौदा महाराज से सिफारिश करके आपको छात्रवृत्ति प्रदान कराकर विदेश भिजवाए और इस योग्य बनाया कि आगे चलकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के आप अध्यक्ष बने।


हम उस महान महापुरुष ब्राह्मण गुरु श्री कृष्णा जी केशव अंबेडकर को शत-शत नमन करते हैं। गुरु और ब्राह्मण की कृपा जिस पर हो जाए उसका जीवन सदा सफल हो जाता है।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिवजीपुरम प्रतापगढ़।

UP Express News:
Related Post
Recent Posts