बृजघाट गंगा में अस्थि विसर्जन कर 50 मृत आत्माओं की शांति के लिए गंगा मां से प्रार्थना
50 मृतकों के अवशेषों का एक साथ किया गया अस्थि विसर्जन , हापुड़ जनपद के बृजघाट गंगा में अस्थि विसर्जन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए गंगा मां से प्रार्थना
आपको बता दें जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट में मानवता की मिसाल देखने को मिली है जहां पर दिल्ली की एक संस्था श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर के अध्यक्ष राजेश्वरानंद के द्वारा तीर्थ नगरी बृजघाट में एक साथ 50 मृतक के अवशेषों का अस्थि विसर्जन किया गया साथी स्वामी जी ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले भी तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंचे थे और ढाई सौ अवशेषों की अस्थियों को लेकर आए थे।
वह भारत में कई जगह पर उनके प्रचारक एवं सेवक हैं जो इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं वही जब स्वामी जी तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंचे तो पंडित जतिन और पंडित कुलदीप भारद्वाज ने इस पूजन को कराने में भी अपना सहयोग दिया वह निशुल्क इस पूजन को कराया स्वामी जी का कहना है कि वह काफी समय से लावारिस लोगों के अवशेषों के दाह संस्कार के बाद अपनी टीम के साथ अस्थि विसर्जन करते हैं एक तरफ देश जहां कोरोना की लड़ाई के बीच कई जगह लोग अपनों से दूर हुए वही संत समाज ने व स्वयंसेवी संगठनों ने समाज में अपनी कार्यशैली से लोगों की मदद भी की है जिसका जीता जागता उदाहरण तीर्थ नगरी ब्रजघाट में देखने को मिला ठीक है।
अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी