बुझ गया चमकता सुदीक्षा नामक तारा,छेड़खानी के दौरान US में पढ़ने वाली छात्रा की मौत,मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप

भारत का चमकता सितारा,भारत का रत्न सब को तड़पा कर असमय काल के गाल में चला गया,बुझ गया

बुलंदशहर: आज फिर एक चमकता तारा टूट गया, सड़क निर्दोष जे खून से लाल हो गई और एक परिवार का सपना बिखर गया। अमेरिका में (USA) में करीब 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली युवती सुदीक्षा भाटी की यूपी के बुलंदशहर जिले में छेड़खानी से बचने के दौरान एक सड़क हादसे में मौत हो गई। ये घटना सोमवार की है। बुलेट सवार कुछ लड़के सुदीक्षा को बार-बार ओवरटेक करके परेशान कर रहे थे। बता दें कि सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में उस वक्त मौत हुई थी, जब बुलेट सवार युवक स्कूटी पर जा रही सुदीक्षा से छेड़छाड़ कर रहा था। सुदीक्षा के घर वालों का आरोप है कि बुलेट सवार युवक बार-बार स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था। इसके बाद बुलेट सवार युवक ने आगे आकर ब्रेक मारा, फिर स्कूटी को ब्रेक मारने के चक्कर में सुदीक्षा और उसके चाचा सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने के तुरंत ही इसमें सुदीक्षा भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सुदीक्षा के चाचा को भी गंभीर चोटें आई है। गौतमबुद्ध नगर में दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी मामा से मिलने के लिए अपने चाचा के साथ सिकंदराबाद जा रही थी। सुदीक्षा भाटी को 20अगस्त को अमेरिका वापस लौटना था। कोरोना संक्रमण के चलते वो जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से वापस आई थी।


(बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी,जो अति दुःखद, अति शर्मनाक व अति निंदनीय है। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी। यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करें,बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।

इसे भी पढ़े :अमेरिका में पढ़ाई करने वाली होनहार छात्रा की, कुछ मनचलों के कारण सड़क हादसे में मौत

सुदीक्षा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज ऑफ एंटरप्रोन्योरशिप में दाखिला मिला था। इसके बाद उन्हें 3.83 करोड़ की स्कॉलरशिप दी गई थी।

विवेक कुमार डौजी
Up Express news

अनूपशहर जिला-बुलंदशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *