बुन्देल्खन्ड विकास सेना ने प्रवासीजनों को भोजन सामग्री कि भेट साथ मे थर्मल स्र्कीनिग कराइ
ललितपुर न्यूज : बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में डॉ आलोक जैन सिद्धि क्लीनिक के साथ पहुंचकर मुंबई से आये प्रवासी ललितपुर निवासी जगमोहन जोशी के पूरे परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग कराई ।
कोरोना संकट के कारण जगमोहन जोशी अपने परिवार सहित कुछ दिन पूर्व ललितपुर लौट आये । यहां पर प्रशासन ने उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारेन्टीन होने को कहा, लेकिन इस पर परिवार पर खर्च का काफी दबाब होने के कारण बुन्देलखण्ड विकास सेना इस विपत्ति में आगे आयी और जगमोहन जोशी और उनके पूरे परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग कराके भोजन किट और अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया ।
इस मौके पर डॉ आलोक जैन , राजीव पटवारी , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , प्रदीप पंडित , अमरसिंह आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राहुल साहू