CBSEClass12Results2024: सीबीएसई ने जारी कर दिए कक्षा 12 के परिणाम

सीबीएसई ने 13 मई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए। इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा। 16,33,730 छात्रों ने इस साल सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया, जिनमें से 16,21,224 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। उनमें से 14,26,420 छात्र परीक्षा पास किए।

इस वर्ष 24,000 से अधिक उम्मीदवार 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे, जबकि 1.16 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढ़ गया है। लड़कियां लड़कों को अधिकतम 6.40 प्रतिशतांक से अधिक पार किया, क्योंकि अधिकतम 91 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में सफल रहीं।

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम इस हफ्ते किसी भी समय आंकित हैं। सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2024 के बाद, छात्र निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं: cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in।

एग्जाम देने से लेकर रिजल्ट आने तक का समय ऐसा समय होता है जब बच्चा काफी प्रेशर महसूस करता हैI लेकिन ऐसे में मां-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो बच्चों में होने वाले इस प्रेशर से उन्हें सचेत करेंI इसके लिए सबसे पहले तो उन्हें इस बात को समझाएं कि जीवन में यह परीक्षाएं जरूरी हो सकती हैं लेकिन केवल मात्र यह ही आपका भविष्य तय नहीं करतीI उन्हें उन महान लोगों की कहानियों से भी परिचित करवाएं जिन्होंने स्कूल एग्जाम में भले ही अच्छी परफॉरमेंस ना दी हो लेकिन आज भी उनका नाम किताबों में पढ़ा जाता हैI ऐसा इसलिए क्यूंकि उन्होंने कभी हार नहीं माननी नहीं सीखी और ना ही अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत का रास्ता छोड़ाI अगर माता पिता होने के नाते आप अपने बच्चों से इस तरह का संवाद नहीं बैठा पा रहे हैं तो ये बात सुनिश्चित करें कि बच्चें इन सभी बातों और प्रेरणादायी किस्सों को किसी और माध्यम से जरुर सुन या पढ़ पाएंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *