Video: सीडीओ से शिकायत के बाद भोजन की गुणवत्ता हुई और खराब”
प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण और अस्पताल की भ्रष्ट व्यवस्था दोनो से जंग लड़ रहे कोरोना के मरीज, प्रतापगढ़ कोविड हॉस्पिटल में मरीजो का हंगामा, घटिया नास्ता,खाना परोसने को लेकर कोरोना मरीजो ने काटा हंगामा कोविड मरीजो ने लगाए ठंडा पानी पिलाने का आरोप, घटिया खाना वितरण से नाराज कोविड मरीजो ने दो घंटे नही किया भोजन।
बदहाल अस्पताल की व्यवस्था के विरोध में कोरोना मरीजो ने सुबह का नही किया नास्ता, ठेकेदार के सामने हंगामा कर बनाया वीडियो, सोशलमीडिया पर कोविड मरीजो का वीडियो वायरल, डीएम,सीडीओ से शिकायत के बाद भी प्रतापगढ़ में कोविड अस्पताल का बुरा हाल, निरीक्षण के दौरान कोरोना मरीजो ने सीडीओ से किया था घटिया खाने की शिकायत, उनकी माँग है की प्रतापगढ़ में लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्यवाही हो और उन्हें अब से ही सही समय से खाना समय पर और व्यवस्थित मिले।
शहर के सेंट अन्थोनी कोविड अस्पताल का मामला