चंदन लगाएं पुण्य कमाएं:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास दास
प्रतापगढ़ लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भदौना ग्राम में गया। जनपद के अंदर पट्टी तहसील में भदौना नामक ग्राम के अंतर्गत सेना में कार्यरत पूर्व अधिकारी उत्कृष्ट पांडे लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधानमंत्री के नारे जय जवान जय किसान को सार्थकता प्रदान करने के लिए सेवा में रहकर कार्य किया और इस्तीफा देकर ग्रामयांचल में चंदन के वृक्षों को लगाकर जनमानस को किसानों को जागृत कर चंदन के वृक्ष को लगाने हेतु हौसला अफजाई कर रहे हैं। आप और आपके पिता पंडित संत राम पांडे द्वारा ऑर्गेनिक खेती की जा रही है। मैं अपने मित्र बाबू रामपाल सिंह एडवोकेट जो संतराम पांडे के बचपन के सहपाठी थे उनको लेकर उनके घर गया। उनसे अपना परिचय दिया तो उन्होंने कहा मैं आपको जानता हूं, आपके घर कई वर्ष पहले पलटन बाजार वाले मकान पर जाकर मिला था मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई। बागान का निरीक्षण किया बहुत अच्छा लगा खेत में तिरंगा झंडा लहरा रहा था।
वहां के प्राकृतिक स्वरूप को देखकर दास को अति प्रसन्नता हुई और इस वर्ष अक्टूबर माह में 51 चंदन के वृक्ष को लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया की इन पेड़ों को दूसरे पेड़ों से खुराक मिलती है अगल-बगल देहात में बोए जाने वाले सांवा कोंदो हल्दी इस प्रकार के तमाम और छोटे-छोटे वृक्ष वहां लगाए जा रहे हैं। आपने बताया कि इनके आसपास अरहर भी दूर-दूर तक बोई जाती है जिससे उन्हें खुराक मिलती है। चंदन लगाएं पुण्य कमाएं।
मंगरौरा ब्लॉक के पास ग्राम भदौना है। नर्सरी में छोटे पेड़ चंदन के 125 रुपए में उससे बड़े ढाई सौ तथा उससे बड़े साढे तीन सौ रुपए में आप देते हैं लाल चंदन भी मिलता है।