चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में काटा जा रहा हरा-भरा पेड़

ललितपुर। देश प्रदेश व जिले भर में पर्यावरण को हरा भरा करने का सन्देश दिया जा रहा है सरकार पेड़ के अवैध कटान पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के कार्यालय के निकट वर्षों से लगा हरा भरा अशोक का पेड़ रविवार को अवकाश देखकर सुबह से ही बगैर किसी वजह के काटा जा रहा है ।

ऐसी घटनाओं से वन विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं कि यदि सरकारी जमीन पर ही इस प्रकार से हरे भरे पेड़ काटे जाएंगे तब पर्यावरण का क्या हाल होगा।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक तरफ पर्यावरण के प्रति जागरूक अभियान चला रखा है। शहर से लेकर गांव तक पौधे लगाने का कार्य कर रही है दर्जनों संस्था द्वारा जहां-जहां भी पौधे रोपित किए गए हैं संस्था के सभी सदस्य साप्ताहिक अभियान के तहत पेड़-पौधों की देखरेख कर उनकी रक्षा सुरक्षा हेतु ध्यान रखती है। कोई भी हरा-भरा पेड़ हो उसे बिना अनुमति के काटना क़ानूनन अपराध है।
हरेभरे पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए प्राणदायक माना गया है। इसकी रक्षा से ही मानवता को जीवन मिल सकता है। शुद्ध व स्वच्छ सांसो के लिए हरियाली आवश्यक है। बढ़ते प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए पर्यावरण संरक्षण के दिशा में पौधरोपण व पौधदान को अपना कर ही इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा जा सकता है।

रिपोर्ट: राहुल साहू,
ललितपुर
UP Express News:
Recent Posts