CHC रतनपुर में दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पाजिटिव पाये जाने पर सील!
महाराजगंज: जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 3 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है। जिसमें एक मरीज बुआपार करबला टोला सिसवा तथा 2 मरीज सीएचसी रतनपुर के निवासी है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 242, कोरोना सक्रिय मामले 83 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 156 हो गई है।
कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, संपर्क में आये लोगों की तलाश:
नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर ब्लॉक पर स्थित रतनपुर सीएचसी पर तैनात दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना पॉजीटिव मिलने से रतनपुर सीएचसी पर अफरा तफरी मच गयी है। इन दोनों के संपर्क में आए उनके परिजनों सहित अन्य दर्जनों लोगों के उपर संदेश जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग उनकी तलाश कर रही है।
24 घंटे के लिए पूरा अस्पताल सील, आगे की कार्रवाई निर्देशानुसार होगी:
फिलहाल अस्पताल का सभी गेट में ताला लगा कर आवागमन बंद कर दिया गया है। रतनपुर प्रभारी डॉक्टर अमित राव गौतम ने बताया कि चौबीस घंटे के लिए पूरे अस्पताल को सील किया जाता है। आगे जिला स्तरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल