सदर चौकी इंचार्ज द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
ललितपुर न्यूज :ललितपुर, कोतवाली अंतर्गत सदर चौकी इंचार्ज, सतीश कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, कांस्टेबल भगवान सिंह, अर्पित गुप्ता विश्रराम सिंह द्वारा
शहर के मवेशी बाजार में चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें बिना मास्क बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर बैठे दो से अधिक व्यक्तियों के संबंधित में चालान काटे।
साथ ही शहर के नागरिकों से घर से निकलते समय मास्क एवं हेलमेट लगाकर चलने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
रिपोर्ट – राहुल साहू
अंकित साहू