छत्तीसगढ़: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रेरणात्मक कदम, ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन…गरीब बच्चों का बने सहारा
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गरीब बच्चों के लिये एक कैम्पेन चलाया जिसके तहत लोगों से अपना मोबाइल फोन जरूरतमंद गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी में डोनेट करने की अपील की।जिन बच्चों को मोबाइल मिला उनमे दे एक ने कहा कि ‘पहले हम ऑनलाईन क्लास नही कर पा रहे थे लेकिन अब हम भी आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर पायेंगे।’
रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंधक सौरभ कुमार की पहल पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए गरीब परिवार के बच्चों को भी मोबाइल मिले, इसके लिए ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन की शुरुआत की गई। इस कैम्पेन से शहरवासी लगातार जुड़ रहे हैं। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए चल रही ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ रहे निर्धन परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने हेतु रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ‘डोनेट योर मोबाइल’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत घर में रखे पुराने लेकिन सही हालत के स्मार्ट फोन आम लोगों से दान के रूप में प्राप्त कर जरूरत मंद बच्चों तक पहुँचाया जाएगा। शिक्षक मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में शहर के कई गरीब परिवारों के बच्चों के घर मे स्मार्ट फोन नही होने कारण उनकी पढाई बाधित हो रही थी।
यह पहल न सिर्फ सराहनीय है बल्कि ऐसा कार्यक्रम एवं अभियान देश के कोने-कोने में चलना चाहिए।
फ़ोटो साभार: ANI_HINDI