वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पूर्ण भव्यता से मनाया गया बाल दिवस

विद्यालय प्रांगण में लगा भव्य बाल मेला, सामने आई नौनिहालों की प्रतिभा।

आज वी. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती अलका सिंह और श्री राकेश सिंह ने फीता काटते हुए किया। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमन्त्री पण्डित नेहरू को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर नौनिहालों ने बाल मेला में अपने स्टॉल लगाए, शिक्षकों और अभिभावकों ने खरीददारी की।
बाल मेले में तरह-तरह के विशेष स्टॉल सजाए, जिनमें विद्यालय छात्र प्रत्यूष,अयान, स्वरित, प्रदीप, हर्ष, राजशेखर, कुशल, आदित्य, आयूष, रुद्राक्ष, अरुण, देवांश, सच, अटल, आलोक, अनुपम, कौस्तुभ, अंश, आर्यन, ओम,आदि ने क्रमशः पानीपूरी, मंचूरियन, ढोकला, इडली, पॉपकॉर्न, गेम्स प्रमुख रहा।
वहीं छात्रा पीहू, पूर्णिमा, काव्या, आयूषी, स्मृति, जिजीविषा, अदिति, सोनाक्षी, समृद्धि, अलंकृता द्वारा क्रमशः चाट बतासा, चाऊमीन,बर्गर, समोसे, चुरमुरा, ढोकला, फल, गेम्स आदि के स्टॉल लगाए गए।


विद्यालय प्रांगण की सजावट और छात्र-छात्राओं के स्टॉल की सजावट ने बाल मेले की भव्यता को साकार कर दिया। बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते बन रहा था।प्रधानाध्यापिका सुनीता कनौजिया और शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने गीत, भाषण और चाचा नेहरू पर आधारित कविता के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

विद्यालय के व्यवस्थापक श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह ने चाचा नेहरू और बाल-स्नेह का वर्णन करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और बेहतर माहौल देना है।


अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका सिंह ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों को प्रतिभावान, निर्भीक और योग्य नागरिक बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *