खैर पुलिस ने चोरी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 27 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गौमत चैराहे पर प्रकाश स्वीट हाउस के नाम मिठाई की दुकान चलाने वाले जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया कि मेरी दुकान पर एक राय होकर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की तो मेरे विरोध करने पर मेंरी दुकान में चोरी करते हुए तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इंसपैक्टर शंभुनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़