CM केजरीवाल को, दिल्ली में रह रहे लोगों की ज़िम्मेदारी से भागने नहीं देंगे: मनोज तिवारी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए दिल्ली में इलाज़ पर फिलहाल पाबंदी लगा रखी है। उनके इस फैसले को लेकर बीजेपी ने उनपर हमला बोला है। इस फैसले को बीजेपी के कई नेताओं ने तुगलकी करार दिया है।
वहीं बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं में कौन इलाज़ कराने आयेगा। और जो लोग दिल्ली में सालों से किराये पर रह रहे हैं उनके इलाज की ज़िम्मेदारी से मुख्यमंत्री केजरीवाल को पीछे नहीं हटने देंगे।
रिपोर्ट: UP EXPRESS NEWS