मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बरेली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’’ (MYUVA) के अंतर्गत रूपये 05.00 लाख तक के प्रोजेक्ट को शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने हेतु इच्छुक शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों/अनुभवी/प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो) ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं। बैंक द्वारा स्वीकृत एवं वितरित परियोजना में 4 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण तथा 10 प्रतिशत तक एकमुश्त सब्सिडी उद्योग संचालन पर उद्यमी के पक्ष में जिला उद्योग केन्द्र/शासन के माध्यम से उद्यमी के पक्ष में बैंक को उपलब्ध करायी जायेगी।

आवेदक MYUVA पोर्टल यूआरएल

http://diupmsme.gov.in पर जाकर फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (टेण्ट हाउस, तेल घानी मिल, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, सटरिंग, दुग्ध उत्पाद(डेयरी), सिलाई, कढ़ाई, बढ़ई गिरी, नाई गिरी, प्लम्बरिंग, मधुमक्खी पालन, साईकिल मरम्मत, बैट्री निर्माण /भरना, चाय की दुकान इत्यादि उद्योग) आदि दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 0581-2567395, मोबाइल नंबर 9140563103, 9761750230 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *