कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।
प्राधिकरण में लंबित प्रकरण जो कंपाउंडिंग हो सकते हैं, उनकी सिंगल सुनवाई जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग, सैनिटाइजेशन सभी सावधानियों के साथ करके निस्तारित किए जाएं– कमिश्नर
कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। वाराणसी विकास प्राधिकरण की आए गत वर्ष के सापेक्ष बढ़ने पर कमिश्नर ने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि प्राधिकरण अपनी संपत्तियों से होने वाली आय व विभिन्न राजस्व स्रोत बढ़ाता रहे। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय ने बताया कि गत दिनों अभियान चलाकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की परिसंपत्तियों से होने वाली आय को वसूला गया। जिससे अच्छी प्रगति हुई।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोविड के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा भोजन वितरण आदि में अच्छा कार्य हुआ। इसकी उच्च स्तर पर सराहना हुई है। माननीय प्रधानमंत्री के भी संज्ञान में आया। इसके लिए कमिश्नर ने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहित टीम की खुलकर प्रशंसा व सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरण जो कंपाउंडिंग हो सकते हैं, उनकी सिंगल सुनवाई जिसमें सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग, सैनिटाइजेशन सभी सावधानियों के साथ करके निस्तारित किए जाएं। विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित परियोजनाओं में समय व लागत बढ़नी नहीं चाहिए। सभी स्थापना कार्य समय से व निर्धारित स्टीमेट में पूर्ण हो। कार्ययोजना में ही मानसून मौसम का फैक्टर लेकर व्यवस्था हो। घरों की मरम्मत संबंधी परमिशन के लिए लोगों को वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। इसके लिए वेबसाइट पर फार्म भरकर अपलोड कर सकेंगे। उसका विकास प्राधिकरण द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर निस्तारण किया जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया में आमेंलन नीति पर चर्चा हुई, जो शीघ्र लागू होगी। विभिन्न परियोजनाओं में स्थानीय गणमान्य लोगो आदि द्वारा किसी प्रकार की अधोमानक की शिकायत पर संबंधित अधिकारी परियोजना के एस्टीमेट की समुचित जानकारी से संवाद कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। ताकि जनसामान्य में कोई संदेह की स्थिति नहीं बने। कार्य की गुणवत्ता मानक अनुरूप सुनिश्चित कराई जाए। कोई व्यक्ति किसी बिल्डर से कोई फ्लैट/ जमीन आदि क्रय करता है तो उससे पूर्व वाराणसी विकास प्राधिकरण से उस कॉलोनी की वैधता की जानकारी कर सकता है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटने, फ्लैट व फ्लैट बेचने वालों की जानकारी होने पर उसे जनसामान्य हेतु प्रचारित व उस पर कार्यवाही की जाए। बैठक में शहर के अंदर चल रही पशु डेरियों बाहर कैटल कॉलोनी मैं शिफ्ट करने पर जोर दिया गया।
बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अमरीश सिंह भोला, साधना वेदांती, प्रदीप अग्रहरि के अलावा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, सचिव विकास प्राधिकरण विशाल सिंह सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अनुराग तिवारी