कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने होडलपुर हत्या काण्ड में पीडित परिवार से ली घटना की जानकारी।
कासगंज जनपद सोरों के होडल पुर में 26 जुलाई को हुए जघन्य हत्याकांड के बाद आज कांग्रेश के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से बैठकर घटना की जानकारी ली और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी प्रतिनिधिमंडल में आए पूर्व विधान मंडल के नेता पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा की घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को हुई तो उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रतिनिधिमंडल भेज कर घटना की जानकारी ली है पीड़ित परिवार के मुखिया राजपाल बाबा ने विस्तार से घटनाक्रम के बारे में बताया उन्होंने कहा की घटना से पहले तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था और अनुरोध भी किया था कि मेरे परिवार के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है तो उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र को हल्के में लिया और घटना वाले दिन 12 घंटे के अवकाश पर चले गए जब अभियुक्त गण हत्याकांड को अंजाम दे रहे थे तब भी फोन किया गया उसके बाद भी पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंचा घटना के बाद सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे राजपाल बाबा ने कांग्रेश प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों से तत्कालीन कोतवाली प्रभारी व सदर विधायक के विरुद्ध कार्यवाही करवाने की मांग की है पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रदीप माथुर ने पीड़ित परिवार से हत्याकांड की एफ आई आर सहित अन्य कागजात लिए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है आप को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ा तो उसके लिए भी हम तैयार हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा यूपी में सरकार अपने अधीनस्थों पर लगाम नहीं कस पा रही है इस कारण से कहीं ना कहीं प्रदेश में रोज हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश में जंगलराज कायम है प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष पूर्व विधायक प्रदीप माथुर कासगंज जिला अध्यक्ष मनोज पांडे एटा जिला अध्यक्ष यह एकेस लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष शशि लता चौहान दीप पांडेय सौरभ पाल अमित यादव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत योगेश राजपूत प्रदेश सचिव मुकेश धनगर अमित पाठक कबीर प्रताप सिंह राजीव चौहान विजय चौहान राजवीर सिंह राणा शैलेंद्र महेरे शरद पांडेय मोहन पंडा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश में रावण राज्य : प्रदीप माथुर
कासगंज 7 अगस्त आज उत्तरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम होडल पुर में पीड़ित परिवार से जाके मिला गत दिनों जिला कासगंज थाना सोरों ग्राम होडल पुर में चार लोगों की हत्या हो गई थी कांग्रेस विधान मण्डल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर उत्तरप्रदेश कांग्रेस सचिव जिल्क़ प्रभारी मुकेश धनगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेय आदि के साथ प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला प्रदीप माथुर ने कहा की उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार में पूरी तरह रावण राज्य है सरकार में कोई व्यक्ति सुरछित नही है अपराध अपने चरमसीमा पर है परिवार से बात करके उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक एवं सोरों पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की एवं थाना सोरों के पूर्व थानाध्यक्ष सहित सोरो थाने के निलंबन की मांग की उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है हमारी राष्ट्रीय महासहिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी पूरी तरह इस हत्याकांड पर संज्ञान ले रही है उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू जी सहित सारी पार्टी पीड़ित परिवार से साथ है प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ शशीलता चौहान मुनेंद्रपाल सिंह राजपूत राजवीर राणा जिला कांग्रेस एटा अध्यक्ष एकेश लोधी शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित यादव सेवा दल संगठक दीप कुमार पांडेय एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ पाल पंडित अमित पाठक शरद पांडेय शैलेन्द्र महेरे योगेश राजपूत नीरज यादव संदीप राजपूत राजीवकपूर वाल्मीकि आकाश यादव बंटी सिसोदिया आदि लोग उपस्थित थे।