कन्टेन्मेंट जोन में निवासरत सरकारी कर्मी न आयें कार्यालय : एडीएम
ललितपुर न्यूज : कोरोना संक्रमित मरीज के निवास को प्रशासन द्वारा कन्टेंमेंट जोन में तब्दील करते हुये नियमानुसार बल्लियां बांधकर पूरे इलाके को सील कर दिया जाता है। बावजूद इसके ऐसे इलाकों में निवासरत सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कंटेंनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते हुये कार्यालय उपस्थित हो जाते हैं। इस पर एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये एक कार्यालय ज्ञाप जारी किया है।
जारी किये निर्देशों में एडीएम अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसके दृष्टिगत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निवास के आसपास कंटेंनमेंट जोन घोषित कर आम जनता का आवागमन बंद कर दिया जाता है, किन्तु कंटेंनमेंट जोन में निवास कर रहे अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य सम्पादित कर रहे हैं, यह स्थिति ठीक नहीं है।
एडीएम ने इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये राजस्व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि उनका मोहल्ला या क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन में घोषित किया गया है तो वह निर्धारित समयावधि में अपने कार्यालय कदापि न आयें। कदाचित संभव हो तो घर से ही कार्य सम्पादित करें, उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी उक्त का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
रिपोर्ट – राहुल साहू