कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक
मलखान सिंह जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमएस को दिए निर्देश, लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी।
अलीगढ़: सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 02.07.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0),सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट,मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त,पीडी डीआरडीए,जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम,अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समस्त व्यवस्थाओं के समुचित संचालन के उद्देष्य से आज की समीक्षा बैठक में मुुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पं0 दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मलखान सिंह के साथ अन्य अधिकारियों को विशेष रूप से बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त सभी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करने के उपरांत निम्नवत निर्देश दिये गये
1.जनपद में स्थापित एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों में पौष्टिक खाना, स्वच्छ पानी एवं साफ-सफाई तथा प्रत्येक दिन बैडशीट बदलने के साथ-साथ सेनिटाइजेषन का कार्य अब शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1 व एल-2 अस्पतालों में उपरोक्त सभी कार्य प्रतिदिन सुनिष्चित करायें तथा अस्पतालों में स्वयं निरीक्षण करें। साथ ही कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाष अधोहस्ताक्षरी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से ही दिया जाये।
2. निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के दृष्टिगत कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में नामित सभी नोडल अधिकारी दैनिक होने वाली समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे तथा सभी नोडल अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें। जो भी जिम्मेदारी अधोहस्ताक्षरी/मुख्य विकास अधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा दी गई है उसका निर्वहन शत प्रतिषत करें, अन्यथा की स्थिति में उसके विरूद्व प्रषासनिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। इसके अतिरिक्त समस्त नोडल अधिकारियों के साथ एक लिपिक एवं एक कम्प्यूटर आॅपरेटर की तैनाती कर दी जाये जिनके माध्यम से नोडल अधिकारी अपने समस्त कार्य ससमय पूर्ण करें। नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों की सूचना तैनात लिपिक के द्वारा कन्ट्रोल रूम में आवष्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। तैनात किये जाने वाले लिपिक एवं कम्प्यूटर आॅपरेटरर्स उनके मोवाइल नं0 सहित कोरोना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाये। यदि किसी लिपिक अथवा कम्प्यूटर आॅपरेटरर्स के द्वारा अपने कार्यों का संपादन नही किया जा रहा है तो उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को देते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।
3. एल-2 अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना जाॅच हेतु टीआरपीसी मशीन व अन्य उपकरण स्थापित किये जा चुके है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सीएमएस, पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय तत्काल जे एन मेडीकल काॅलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 हारिश खान से समन्वय स्थापित कर आज ही जाॅच मशीन को प्रारम्भ करना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही कोरोना जाॅच लैब में अनुभवी एवं प्रषिक्षित लैब टेक्नीषियन की अवष्यकतानुसार तैनाती करें।
4.संज्ञान में आया है कि मलखान सिंह जिला अस्पताल में ओपीडी का कार्य सही से नहीं हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मलखान सिंह को कडे़ निर्देष दिये जाते हैं कि अस्पताल में ओपीडी का सही प्रकार से करायें। ओपीडी के दौरान समुचित सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये समस्त मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करायें। यदि इस कार्य में कोई लापरवाही बरती जाती है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त सीएमएस मलखान सिंह अपने लैव टैक्नीषियन को रात्रि की दौरान अपरिहार्य स्थिति के लिय तैयार रखें।
5. शासन के निर्देशो के क्रम में दिनांक 05.07.2020 से घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य शुरू हो रहा है। जिसके दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत इस कार्य के लिये उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दुर्गेष कुमार एवं शहरी क्षेत्र के कार्य को जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ देखेगे। घर-घर सर्वे की सभी टीमों को आवष्यक उपकरण एवं सामान उपलब्ध कराते हुये सक्रिय कर दिया जाये। इस कार्य के लिये समस्त सर्विलांस टीमों को सक्रिय करा दिया जाये
6.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कल 25 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देष दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के संपर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव