कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आगे आएं युवा -अभिषेक पटेरिया

आज जब हमारा देश इस महामारी से विकट परिस्थिति से जूझ रहा है तो वही यह कोरोना नामक महामारी गांव की तरफ रुख कर रही है इसके बचाव हेतु WHO द्वारा जारी गाइडलाइंस जेसे.मार्क्स लगाएं ,1 मीटर की उचित दूरी बनाए रखें हाथों को अच्छे से सैनेटाइज करें इसी उद्देश्य से ग्राम किसलवास की एक युवा टीम ने ग्राम प्रधान गुड्डी अनिल पटेरिया के सहयोग से दर्जनों हेड फ्री सेनेटाइजर स्टैंड और सेनेटाइजर अभिषेक पटेरिया के नेतृत्व मे विभिन्न जगहो पर रखना शुरू कर दिया है

जेसे किसलवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंचायत भवन में कोटेदार के यहां (राशन वितरण की जगह )गांव के स्कूल में तथा हमारी सेवा में दिन रात लगे हमारे पुलिसकर्मी हेतु आसपास के थाने और क्योंकि हमें हमारे आर्थिक जरूरत के पूरा हिसाब किताब मैं लगे हमारे बैंकर्स हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राजघाट में भी सेनेटाइजर तथा हेन्ड् फ़्री सेनेटाइजर स्टेन्ड वितरित किये गए

सामाजिक काम मे साथ दे रहे संजय यादव (राजघाट) चन्द्रदीप यादव. सतेन्द्र राजपूत. नरेन्द्र आदि अन्य सामाजिक युवा साथ मे उपस्थित रहे युवाओं ने कोरोना को हराने के लिए सभी से अपील की कि घर पर रहे और अपने हाथो को सेनेटाइज करते रहे !!!

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *