कोरोना का क़हर जारी, मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भी पॉजिटिव

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार के सदस्यों और वहां मौजूद स्टॉफ की जांच की। मुख्यमंत्री को भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की सूचना है।

ज्ञात हो कि पूरे भारत वर्ष में कोरोना अब तेज़ी से पाँव पसार रहा है जिसकी जद में कई मंत्री विधायक फ़िल्म स्टार आमजन आ चुके हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।

कहा वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

CM की अनुपस्थिति में ये करेंगे बैठक

मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।

सभी से अपील जो उनके सम्पर्क में आए है वो अपनी जाँच अवश्य कराए

उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *