कोविड-19 महत्वपूर्ण सूचना सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर

 

जनपद में लिये गये सैम्पल एवं परिणाम की सूचना

दिनांक 04.08.2020 से पूर्व के कुल 225 परिणाम लम्बित है।
1. दिनांक 05.08.2020 को कुल 1129 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1092 परिणाम ऋणात्मक तथा 37 परिणाम धनात्मक हैं।
2. दिनांक 06.08.2020 को कुल 991 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 961 परिणाम ऋणात्मक, 20 परिणाम धनात्मक तथा 10 परिणाम लम्बित हैं।
3. दिनांक 07.08.2020 को कुल 1336 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1309 परिणाम ऋणात्मक, 22 परिणाम धनात्मक तथा 05 परिणाम लम्बित हैं।
4. दिनांक 08.08.2020 को कुल 1227 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1033 परिणाम ऋणात्मक, 25 परिणाम धनात्मक तथा 169 परिणाम लम्बित हैं।
5. दिनांक 09.08.2020 को कुल 936 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 725 परिणाम ऋणात्मक, 18 परिणाम धनात्मक तथा 193 परिणाम लम्बित हैं।

 


विगत 24 घण्टे में कुल 18 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है जिनका विवरण निम्न प्रकार है –
1. शीतल, 80, ललितपुर
2. मुन्नी जैन, 70, ललितपुर
3. अजय यादव, 48, नेहरु नगर ललितपुर
4. विमलेश यादव, 46, नेन्सी गार्डन के पास नई बस्ती
5. संजय प्रजापति, 30, चौबयाना, ललितपुर
6. बाॅबी राजा, 22, खिरिया छतारा ललितपुर
7. बृजेश राजा, 40, खिरिया छतारा
8. राहुल साहू, 17, रानीपुरा
9. मुन्नी, 40, रानीपुरा तालबेहट
10. सकुन, 50, देवी जी के मंदिर के पास
11. गुड्डी, 55, कांसीराम काॅलोनी आई0टी0आई0 ललितपुर
12. राम वती, 42, ग्राम बड़ोरिया थाना जाखलौन
13. रोहित, 24, पुलिस लाइन ललितपुर
14. रोहित, 32, पुरानी बजरिया ललितपुर
15. रामकिशन साहू, 56, पुरानी बजरिया ललितपुर
16. रश्मि, 21, जखौरा
17. पूनम सोनी, 35, जखौरा
18. पंकज, 31, जखौरा
विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-17 (अब तक डिस्चार्ज 334)
जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-213

’जनपद में दिनांक 10.08.2020 को प्रातः 11ः30 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 26244 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 25642 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 25086 ऋणात्मक व 556 धनात्मक हैं व 09 मृतक हैं तथा 602 परिणाम लम्बित हैं।’

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *