कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता से उपाय करें व्यापारी : डीएम(ललितपुर)
ललितपुर न्यूज: जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बाजार एवं मण्डी संचालन के सम्बंध में जनपद के व्यापारी बंधुओं के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारी बंधुओं द्वारा जिलाधिकारी को बाजार संचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिये गए।
बाजार सही समय पर खुले और बंद हो, ये सुनिश्चित करने का निर्देश:
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बाजार को खोलने एवं बंद करने का निश्चित समय निर्धारित किया जाये। लोगों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति भय व्याप्त है। संक्रमण से बचाव हेतु बाजार को निर्धारित समय पर ही खोला एवं बंद किया जाये।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जिलाधिकारी का जोर:
प्रशासन द्वारा जनपदवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बड़ती जा रही है। शासन के निर्देशानुसार कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमारा जनपद ग्रीन जोन में था तो हमारे जनपद को संक्रमण को कोई खतरा नहीं था।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के प्रति सहयोगात्मक रवैय्या रखा जाए:DM
इस समय हमारे प्रयास ऐसे होने चाहिए, जिससे गरीब तबके के व्यक्ति को अपने जीवन निर्वहन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी सुगमता से संचालित हो सकें। जिन लोगों की रोग प्रतिकारक क्षमता कम है उन्हें संक्रमण का खतरा भी अधिक है।
प्रत्येक जनपदवासी को आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप डाउनलोड करना आवश्यक:
वर्तमान समय को देखते हुए हमें अपने सर्विलेंस सिस्टम को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक जनपदवासी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप डाउनलोड करना चाहिए, जिससे हमें अपने आसपास फैले संक्रमण की जानकारी हो सके। हमें अपनी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किये बिना संक्रमण से बचने का प्रयास करन चाहिए।
बैठक में सभी मुख्य अधिकारियों के साथ साथ व्यापार से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे:
प्रशासन द्वारा जनपद में लगातार मुनादी का कार्य किया जा रहा है। जनपद के व्यापारी वर्ग की समाजसेवी टीमों द्वारा लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार जागरुक करना होगा। संक्रमण के प्रसार को रोकने में जनपदवासियों का जागरुक होना अतिआवश्यक है। बैठक में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज, अपर उप जिलाधिकारी सत्यपाल सिंह सहित जनपद के व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राहुल साहू