कोरोना संक्रमित इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे कर रहीं टीम

ललितपुर न्यूज : जनपद में अनवरत बढ़ते कोरोना महामारी प्रकोप से मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से शासनादेश जारी होते ही जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल के आदेशानुसार सीएमओ ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर क्षेत्र में कोविड-19 के तहत जहां जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं। वहां वहां स्वास्थ विभाग द्वारा अनवरत घर घर सर्वे हो रहा है।

जिसमें प्रथम चरण के साथ में नपा कार्यकर्ता और आशा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो हर घर के सदस्यों से जानकारी प्राप्त कर के उन सदस्यों से जानकारी ले रहे हैं कि उनके घर में कोई भी सदस्य किसी बीमारी से ग्रस्त तो नहीं है। अगर हैं तो उनका नाम, नंबर और उक्त बीमारी का विवरण आदि लेकर रोजमर्रा रजिस्टर पर अंकित किया जा रहा है।

दूसरे चरण में वार्ड नं-10 के मोहल्ला छत्रसालपुरा में जहां विगत दिनों में दो दर्जन से अधिक कोरोना वायरस मरीजों पाये गये उस क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर सुपर वाइजर हरीश चंद्र नामदेव एवं ए.एन.एम. अर्चना चौबे और आशा ममता झां कार्यकर्ता ने कोरोना पॉजिटिव मरीज वाले क्षेत्रों में जाकर उनके घरों में रहने वाले सदस्यों का विवरण आदि अंकित किया। साथ ही सभी लोगों से पूछताछ में बताया गया कि अगर किसी को खांसी और गले में खराश सर्दी बुखार है तो उन्हें तुरन्त ही जांच करवाये,और प्रत्येक घरों के लोगों को जागरूक किया और प्रेरित किया कि अगर उपरोक्त लक्षणों में कोई भी लक्षण है तो जांच जरूरी है जरूर करवाये। इस तरह शासनादेश के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ विभाग की टीम कार्य कर रहीं हैं।

जिससे लोगो को कोरोना महामारी के जानकारी मिल रही तों वहीं जागरूकता अभियान से लोगों में सर्तक रहने की प्रेरणा मिल रही। इस तरह जनपद के और शहर में उन क्षेत्रों में जहां कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज पाये गये वहां स्वास्थ विभाग द्वारा सर्वे हो रहा है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *