बिल्ला में कोरोना से बचाव के लिए गांव की महिलाओं को किया जागरूक
इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है कोरोना से बचाव के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क प्रयोग करें | जगह-जगह लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी तरह थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने गांव में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मास्क बाटें और मास्क बाटते हुए धीरेंद्र कुमार ने गांव की महिलाओं से कहा कि आप बेवजह घरों से बाहर ना जाएं और अगर जाये तो मास्क का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाए रखें खांसते समय अपनी कोहनी से मुंह को ढके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आप भीड़- भाड़ वाले इलाकों से बचें तथा गर्म पानी पिए एवं झूठी अफवाहों से भी दूर रहें उन्होंने कहा कि यह मास्क कोरोना महामारी से बचने में सहायक होंगे |
इस दौरान धीरेंद्र कुमार , राघवेंद्र सिंह,लक्ष्मी , सुषमा , अजय कुमार , पुष्पेंद्र राजपूत, दिनेश कुमार, प्रीति ,रामदेवी ,रानी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे
रिपोर्ट : राहुल साहू & पुष्पेन्द्र राजपूत