कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

इनका जन्म तो बरेली में हुआ था लेकिन इनके भारतीय सेना में ऑफीसर होने के कारण उनकी पोस्ट पुणे महराष्ट्र में हो गयी थी इस कारण बाद में ये अपने पिता के साथ  पुणे आ गए थे। 

इन्होंने ज्यादातर क्रिकेट मैच 1970 के दशक में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए खेला है। चेतन चौहान जून 2016 से निफ्ट (NIFT) के चेयरमैन के पद पर है। साथ ही ये उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगाव  सादात  के विधान सभा  के सदस्य है एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे खेल एवं युवा मामले मंत्री के भी है।

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. लगभग 4:30 बजे चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।

73 वर्षीय चेतन चौहान की एक दिन पहले ही तबीयत और बिगड़ गई थी. उनकी किडनी फेल हो गई थी. जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जुलाई के महीने में ही चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी चेतन चौहान के निधन पर शोक जताया है।

कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे प्रथम श्रेणी लिस्ट ए
मैच 40 7 179 26
रन बनाये 2084 153 11143 617
औसत बल्लेबाजी 31.57 21.85 40.22 24.68
शतक/अर्धशतक 0/16 0/0 21/59 0/4
उच्च स्कोर 97 46 207 90
गेंद किया 174 0 3536 36
विकेट 2  – 51 1
औसत गेंदबाजी 53  – 34.13 26
एक पारी में ५ विकेट 0  – 1 0
मैच में १० विकेट 0 n/a 0 n/a
श्रेष्ठ गेंदबाजी 4-Jan  – 26-Jun 26-Jan
कैच/स्टम्प 38/–  – 189/– 6/–

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *