कोविड अस्पताल में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
(ललितपुर न्यूज,) जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोरकमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारीने सर्वप्रथम कोविड हॉस्पिटल तालबेहट पॉलिटेक्निक की समीक्षा की, जिसमेमुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तालबेहट पॉलिटेक्निक में 16 सीसीटीवीकैमरे चालू हालत में हैं, केवल 2 कमरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इसपर जिलाधिकारी ने तत्काल शेष कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देशदिए। इसके उपरांत पोर्टल पर कोविड मरीजों के डाटा फीडिंग की समीक्षा कीगई, जिसमे जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित
किया गया कि पोर्टल पर सभी प्रकार की कोविड जांचों यथा ट्रू-नेट एंटीजन,
के परिणाम समय से फीड करवाएं, इसमे विलंब नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि तालबेहट के 60
बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की
उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
रिपोर्ट : राहुल साहू