संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करें : एएमए
ललितपुर न्यूज : वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर प्रत्येक विभाग में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री जितेन्द्र खटीक के निर्देश पर कार्यालय परिसर में कोविड-19 हेल्प डेस्क को स्थापित किया गया।
हेल्प डेस्क का शुभारंभ अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र खटीक ने संयुक्त रूप से किया। एएमए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन व प्रशासन स्तर से तमाम कार्यवाहियां अमल में लायी जा रहीं हैं। इसके अलावा लोगों को भी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत कार्यालय में आने-जाने वाले जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुये कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जिससे यहां आने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र खटीक ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद आवश्यक है।
रिपोर्ट – राहुल साहू