कोविड-19 परिणाम सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर

कोविड-19 परिणाम सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर
दिनाँक 16.09.2020

1. दिनाँक 14.09.2020 को कुल 1526 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1359 परिणाम ऋणात्मक, 41 परिणाम धनात्मक तथा 126 परिणाम लम्बित हैं।
2. दिनाँक 15.09.2020 को कुल 1645 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1080 परिणाम ऋणात्मक, 40 परिणाम धनात्मक तथा 525 परिणाम लम्बित हैं।


नोटः-
● विगत 24 घण्टे में कुल 44 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है, जिनका विवरण निम्नलिखित है, साथ ही आरटीपीसीआर विधि से 01 केस मेडिकल कॉलेज झांसी से प्राप्त हुआ है-
1. शशि, 49, आजादपुरा
2. प्रकाश चन्द्र/जलदेव प्रसाद, 55, महरौनी
3. सुभाष समैया/महेन्द्र, 65, 547 सिविल लाइन
4. अमित जैन/धानी जैन, 37, नझाई बाजार
5. अनिल जैन/चम्पालाल जैन, 50, सरायपुरा
6. मजबूत सिंह/जुझार सिंह, 42, सिवनीखुर्द जखौरा
7. गंगाराम/रम्मा, 34, ग्राम जखौरा
8. रविन्द्र नायक/मनोहर लाल, 48, आजादपुरा
9. सुनीता सिंह/बलबीर सिंह, 45, रावतयाना
10. सौरभ राठौर/रुपचन्द्र, 38, ढोड़ाघाट तालाबपुरा
11. रामचरन/पूरन, 60 आई0टी0आई0 कॉलोनी सिद्धन
12. उमा जैन/धानी, 56, नझाई बाजार
13. सान्वी/संजय, 09, लक्ष्मीपुरा
14. ऊषा/गनेश, 60, लक्ष्मीपुरा
15. स्वाती/संजय, 35, लक्ष्मीपुरा
16. समर्थ/संजय, 03, लक्ष्मीपुरा
17. डौली जैन/अनिल जैन, 21, सरायपुरा
18. पारस/अनिल, 18, नझाई बाजार
19. प्रीति जैन/अनिल जैन, 44, सरायपुरा
20 प्रमोद/सत्यनारायण, 52, तहसील परिसर
21. रमेश, 42, राजघाट जखौरा
22. स्नेहलता/डॉ0 देशराज, 30, 2/10 रेसिडेंशल ब्लॉक डिस्ट्रिक
23. प्रनीत/डॉ0 देशराज, 06, 2/10 रेसिडेंशल ब्लॉक डिस्ट्रिक
24. गनपत/रब्बू, 32, पटसेमरा बिरधा
25. सूरज/ठाकुरदास, 35, पिसनारी बाग
26. रामसेवक/ग्यासी, 28, गदयाना बार
27. रामप्यारी/तिलक, 45, कल्यानपुरा बिरधा
28. अमर पाल/रमेश चन्द्र, 33, सिविल लाइन आई0टी0आई0
29. देवेन्द्र झां, 43, सरफयाना तालबेहट
30. आयुष झां, 20, सरफयाना तालबेहट
31. यश झां, 17, सरफयाना तालबेहट
32. ममता झां, 40, सरफयाना तालबेहट
33. छोटेलाल कुशवाहा, 24, कड़ेसराकला तालबेहट
34. अन्जेश मेनी, 63, सरफयाना तालबेहट
35. आनन्द साहू, 25, चौबयाना तालबेहट
36. महेन्द्र साहू, 26, चौबयाना तालबेहट
37. मेहरवान, 46, तेरईफाटक तालबेहट
38. मानसिंह, 19, गेंदोरा तालबेहट
39. जितेन्द्र, 22, जमालपुर तालबेहट
40. ज्वालाप्रसाद, 60, गेंदोरा तालबेहट
41. अच्छेलाल, 70, नई बस्ती
42. श्यामलाल, 53, रनगांव मड़ावरा
43. राहुल, 28. वनगुवांकला तालबेहट
44. हिमांशी, 02, लिधोरा मड़ावरा

● विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 32 (अब तक डिस्चार्ज 1604)
● जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 430
● विगत 24 घण्टे में कोविड-19 धनात्मक मरीज श्री बहादुर राठौर, उम्र 71 वर्ष, नि0 रामनगर ललितपुर जो मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचारार्थ भर्ती थे, की मृत्यु की सूचना पोर्टल से प्राप्त हुई है।

जनपद में दिनांक 16.09.2020 को 12ः00 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 81648 सैम्पल लिये गए हैं तथा 784 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 80213 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें 78183 ऋणात्मक व 2030 धनात्मक हैं (35 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 2065 व 31 मृतक हैं तथा विगत 02 दिवसों में 651 परिणाम लम्बित हैं।

बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

जिला सूचना अधिकारी,
ललितपुर

रिपोर्ट: राहुल साहू,
ललितपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.