कोविड-19 महत्वपूर्ण सूचना सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर
ललितपुर : दिनांक 04.08.2020 से पूर्व के कुल 225 परिणाम लम्बित है।
1. दिनांक 05.08.2020 को कुल 1129 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1092 परिणाम ऋणात्मक तथा 37 परिणाम धनात्मक हैं।
2. दिनांक 06.08.2020 को कुल 991 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 961 परिणाम ऋणात्मक, 20 परिणाम धनात्मक तथा 10 परिणाम लम्बित हैं।
3. दिनांक 07.08.2020 को कुल 1336 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1309 परिणाम ऋणात्मक, 22 परिणाम धनात्मक तथा 05 परिणाम लम्बित हैं।
4. दिनांक 08.08.2020 को कुल 1227 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1168 परिणाम ऋणात्मक, 25 परिणाम धनात्मक तथा 34 परिणाम लम्बित हैं।
5. दिनांक 09.08.2020 को कुल 936 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 725 परिणाम ऋणात्मक, 18 परिणाम धनात्मक तथा 193 परिणाम लम्बित हैं।
6. दिनांक 10.08.2020 को कुल 1302 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1102 परिणाम ऋणात्मक, 07 परिणाम धनात्मक तथा 193 परिणाम लम्बित हैं।
● विगत 24 घण्टे में कुल 07 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है जिनका विवरण निम्न प्रकार है –
1. सगीर मोहम्मद, 85, आजाद चौक, ललितपुर
2. शशि प्रभा, 60, सिविल लाइन ललितपुर
3. मेहज़बी, 30, कांसीराम कालोनी ललितपुर
4. शरीफ, 55, आजाद चौक ललितपुर
5. संजीदा, 40, आजाद चौक, ललितपुर
6. संदीप, 38, एल0आई0सी0 आफिस ललितपुर
7. आर0के0 सिंह, 44, थाना बानपुर
● विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-29 (अब तक डिस्चार्ज 363)
● जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-191
’जनपद में दिनांक 11.08.2020 को प्रातः 11:30 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 27546 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 26886 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 26323 ऋणात्मक व 563 धनात्मक हैं व 09 मृतक हैं तथा 660 परिणाम लम्बित हैं।
रिपोर्ट : राहुल साहू