दबिश देने गई यूपी पुलिस पर, एकबार फिर कानपुर जैसा हमला

कौशाम्बी न्यूज़:

कानपुरवाले विकास दुबे का एनकाउंटर मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था एक बार फिर यूपी पुलिस पर हमला हो गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चोर पकड़ने को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही और दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों ने छीने दरोगा के रिवॉल्वर और मोबाइल:

ग्रामीणों द्वारा दरोगा पर हमला के दौरान उनके रिवाल्वर वह मोबाइल भी लूट कर अपने कब्जे में ले लिया गया है। सैनी के नरसिंहपुर कछुआ का शातिर टिंकू और उसका भाई पिंटू नामी अपराधी है। हाल ही में की गई चोरी की घटनाओं में उनका नाम आया था दरोगा और सिपाही छापेमारी के लिए टिंकू के घर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचते हैं टिंकू के परिजनों ने उन पर हमला बोल दिया।

सूचना पाकर सीओ फोर्स के साथ पहुंचे:

दरोगा और सिपाही से ग्रामीणों ने मारपीट की और उनके रिवॉल्वर और मोबाइल लेकर हमलावर भाग निकले। सूचना पर सीओ रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद आधा दर्जन लोग हिरासत में:

पुलिस ने घटना के बाद आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम के मुताबिक महिलाओं ने ईंट पत्थर और डंडों से हमले किए। जिसमें उप निरीक्षक केआर सिंह व सिपाही दिलीप सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

 

पिछले दिनों कानपुर के बिकरू गांव में हुई घटना ने सबको हिला कर रख दिया था। दिल दहलाने वाली उस घटना में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। उस भयावह कांड को अंजाम देने वाला विकास दुबे एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़  में मारा गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *