दंत चिकित्सकों द्वारा वर्ल्ड ओरल हाइजीन डे धूमधाम से मनाया गया
प्रतापगढ़ आज राजापाल टंकी चौराहे पर स्थित ओम डेंटल केयर क्लीनिक पर वर्ड ओरल हाइजीन दे के अवसरपर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तत्वाधान में दंत चिकित्सकों के द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ शमशाद दोहा ने मौखिक स्वच्छता दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौखिक स्वच्छता दिवस एक अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाता है , जो भारतीय पीरियोडोंटोलॉजी के अग्रणी और इंडियन सोसायटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी के संस्थापक सदस्य डॉ. जीबी शंकवाल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
संस्थान के सेक्रेटरी डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि धूम्रपान करने वाले लोगों में पेरिओडोन्टल रोग होने की संभावना धूम्रपान न करने वालों की तुलना में 2से7 गुना अधिक होती है। डॉ विवेक पांडे ने कहा कि जो लोग प्रतिदिन 3 या अधिक कैन पॉप पीते हैं, उनमें दांतों की सड़न, भराव और दांतों का गिरना उन लोगों की तुलना में 62% अधिक होता है जो नहीं पीते हैं। डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि बीमारी के बाद टूथब्रश बदलने से पुनः संक्रमण की संभावना को रोकने में मदद मिलती है।
डॉक्टर अवंतिका पांडे ने कहा कि गर्भावस्था में मुख की स्वच्छता का अगर ध्यान न रखा जाए तो इसका सीधा असर होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पे पड़ सकता है। डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख की स्वछता मधुमेह नियंत्रण रोग,गठिया ,स्वशन सम्बंधित बीमारियों ,ओरल कैंसर इत्यादि से सीधा सम्बंधित है इसलिए मुख का स्वच्छ रहना शरीर के स्वस्थ रहने के लिए ज़रूरी है। डॉ हिमांशु ने कहा दांतों को ब्रश से साफ करने और फ्लॉसिंग के अलावा, जीभ को भी साफ करना चाहिए। बहुत से लोग इसे ज़रूरी नहीं मानते, लेकिन जीभ पर बहुत अधिक ओरल बैक्टीरिया पैदा होते हैं। इसीलिए दांतों को केवल ब्रश से साफ करना पर्याप्त नहीं होगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कही कि साल में दो बार नियमित डेंटल चेकअप कराएं|
इस अवसर पर 23 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा टूथपेस्ट एवं माउथवॉश का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर डॉ पंकज मिश्रा डॉ जय सरोज डॉक्टर वारिस खान द्विवेदी डॉ अनवर अहमद डॉक्टर सीमा खंडेलवाल डॉ इम्तियाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।