दशरारा पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लोग नही दिखे जागरूक

बार(ललितपुर) कोरोना जैसे महामारी के कारण हमारे देश मे करोड़ो लोग कोरोना से संक्रमित हुये तो वही लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी इसके एक बड़ा कारण लोगो की जागरूकता भी रही और गांवो में लोग जांच कराने से कतराते रहें जिसके कारण गांवो में मौते के आंकड़े कुछ दूसरी ही कहानी बयां कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीबी राजपूत अपनी टीम के साथ दशरारा पहुँचे तो लोगो मे जागरूकता की कमी साफ देखने को मिली और के वहां 45 लोगों की ही सेम्पलिंग बड़ी मसक्कत के बाद हो सकी जबकि गांव में किसी ने टीका नही लगवाया।

डॉ राजपूत ने गांव के लोगो को बताया कि सही समय पर जांच ही इससे बचाव का उपाय हैं लंबे समय तक बीमार रहने से यह हमारे फेफड़ो को खराब कर देती हैं जिससे सांस लेने में दिक्कत होती हैं और संक्रमित व्यक्ति को बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं इसलिये बीमार होने पर सबसे पहले कोरोना की जांच कराए वही उन्होंने लोगो से कोरोना बैक्सीन लगवाने की अपील की और बताया कि वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं वह हमारे शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती हैं इसलिये वेक्सीन से डरे नही वेक्सीन लगवाये साथ ही लोगो को जागरूक करते हुये हमारा साथ दें जिससे हम सभी इस महामारी को दूर भगा पाये और इससे जो हमारी जंग जारी हैं उसमें आप सबका साथ बहुत जरूरी हैं तभी हम इस महामारी को हरा पायेंगे।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published.