दवा की पर्ची को लेकर जिला अस्पताल मे मारपीट , पुलिस हिरासत में आरोपित।
महाराजगंज :- जिला अस्पताल में दवा की पर्ची के लिए कर्मी और युवक में जमकर मारपीट हो गई । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपित को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । मिली खबर के अनुसार पकड़ी सिसवा निवासी युवक अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था । अस्पताल में पहले से उपस्थित एक अन्य युवक ने युवक से उसकी पर्ची छीन लिया । वहीं मौके पर उपस्थित कर्मी ने जब इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई । दोनों में जमकर मारपीट हुई । सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है । मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल