दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थी शारदा देवी रामानुज दासी:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास
दास की बैकुंठवासी माता जी श्रीमती शारदा देवी पांडे रामानुजदासी धर्म पत्नी बैकुंठ वासी पंडित सूर्यबली पांडे एडवोकेट रामानुज दास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी निवासी संत निवास सेनानी ग्राम देवली की आज चौथी पुण्यतिथि है।
आप दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थी। आपने अनेकों विद्यालयों एवं संस्थाओं की स्थापना किया था। ग्रामीण क्षेत्र में संस्कृत वेद विद्यालय की स्थापना किया।
परम पूज्य बैकुंठ वासी श्री श्री 1008 श्री विद्वान स्वामी पीठाधीश्वर बैकुंठ धाम अलोपी बाग प्रयागराज से आप समाश्रित होकर परम श्री वैष्णव वन करके भारत के अनेक तीर्थो का दर्शन किया और श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का श्रवण करके एक विशाल भंडारे का आयोजन किया था। जिसे लोग आज भी याद करते हैं। जिसमें भारत के अनेक संत पधारे थे। परम पूज्य वैकुंठवासी श्री श्री 1008 स्वामी श्री गरुड़ध्वजाचार्य जी पूर्व महंत श्री जियर स्वामी मठ जगन्नाथ पुरी, पुजारी स्वामी और अन्य लोगों के साथ जगन्नाथ पुरी से पधारे थे।
शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि।
दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास