गहराइयां की सक्सेस पार्टी करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं। रिलीज से पहले गहराइयां के हॉट बोल्ड सीन्स चर्चा में थे, और रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण का रोल। फिल्म को जितनी उम्मीदें फैंस ने की थी, फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई। कई दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया तो कई ने इसे बेकार भी बताया। दीपिका पादुकोण ने गहराइयां की ‘सक्सेस’ पार्टी रविवार शाम रखी थी, जिसके लिए वह ट्रोल हो रही हैं।

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां की चर्चा अभी तक हो रही है। कई ऐसे यूजर्स हैं जो फिल्म को बकवास बता रहे हैं। इसपर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण ने गहराइयां की सफलता के लिए पार्टी दी। इस पार्टी में फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर शकुन बत्रा पहुंचे थे।   दीपिका की इस पार्टी में गहराइयां फिल्म की दूसरी हीरोइन अनन्या पांडे पहुंची थीं। अनन्या यहां पिंक क्रॉप टॉप और पैंट्स में नजर आईं। उन्होंने क्यूट-सा व्हाइट कलर का हैंडबैग लिया हुआ था। साथ ही मैचिंग पिंक हील्स पहनी थीं।

गहराइयां के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी इस पार्टी में पूरे स्वैग के साथ पहुंचे थे। रेड शर्ट और रफ ब्लैक पैंट के साथ सिद्धांत ने हैट लगाई थी। वह अपनी आलीशान मोटरबाइक पर सवारी कर इस पार्टी में आए थे। डायरेक्टर शकुन बत्रा भी पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे। व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे डेनिम के साथ उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पहना था। दीपिका की इस पार्टी की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में कई यूजर्स ने उन्हें खरी-खरी सुनाना भी शुरू कर दिया है।

इस सक्सेस पार्टी की फोटोज देखने के बाद कई यूजर्स पूछ रहे है कि फ्लॉप फिल्मों की भी सक्सेस पार्टी होती है क्या? एक यूजर ने लिखा, ‘फ्लॉप फिल्म की सफलता की पार्टी हो रही है नेक्स्ट लेवल प्रमोशन।’ एक और ने लिखा, ‘किस बात का सक्सेस?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फालतू के बोल्ड सीन दिखाने की सक्सेस पार्टी।’

फिल्म गहराइयां उलझे रिश्तों की कहानी है। इस फिल्म में अलीशा नाम की लड़की की कहानी दिखाई गई है। अलीशा अपनी जिंदगी में चाइल्डहुड ट्रॉमा से गुजर रही हैं। वो अपने कजिन के बॉयफ्रेंड के प्यार में पड़ जाती है और बाद में उसका मर्डर कर देती है। गहराइयां को लेकर काफी बज होने की वजह से कई सिनेमा लवर्स ने इस फिल्म को देखा था। हालांकि बाद में यह फिल्म काफी ट्रोल हुई। इसपर कई मीम्स बन रहे हैं। कई लोगों ने शकुन बत्रा की फिल्म कपूर एंड संस से इसकी तुलना कर इसे फीका बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *