डिफेंस कॉरिडोर की शुरुआत के साथ होगी अलीगढ़ के उद्यमियों की दिवाली
अलीगढ़ पहुंचे यूपीडा के सीईओ व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि सितंबर तक सभी कार्य को कर दिया जाएगा पूरा। एक माह के अंदर उद्यमियों को मिलेगा जमीन पर कब्जा। डिफेंस कॉरिडोर में 400 करोड़ का हुआ है अब तक निवेश। ढाई हजार लोगों को मिलेगा रोजगार। जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व उधमियों के साथ सोमवार को बैठक करते हुए सीईओ ने कहा कि रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर को लेकर काफी गंभीर है।
2 दिन पहले इस पर वार्ता हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि दिवाली तक यहां पर निवेश करने वाले अपने-अपने प्रोजेक्ट शुरू कर सकें। इस संबंध में जो भी विभाग है जैसे बिजली, पीडब्लूडी, जल निगम व पुलिस विभाग के द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। सीईओ ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए ली गई जमीन का निरीक्षण किया उनके साथ यूपीडा की 5 सदस्य टीम में डिफेंस एडवाइजर कर्नल केएस त्यागी, श्रीश चंद वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़