देखिए किस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश, जब तक स्कूल बंद रहेंगे, नहीं ले सकेंगे फीस…

 

पूरे देश मे कोविड-19 महामारी ने स्कूल बंद कर रखा है। इसी के मद्देनजर गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुजरात सरकार ने एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार ने अभिभावकों को स्कूल फीस भरने से राहत दी है। गुजरात सरकार ने एक नोटिस जारी किया है इस नोटिस में कहा गया है कि जब तक स्कूल नहीं खोले जाते तब तक स्कूल पेरेंट्स से फीस नहीं ले सकते हैं। अगर स्कूल प्रशासन ने इसके लिए दबाव बनात है तो जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा जो माता-पिता अपने बच्चों की फीस जमा करवा चुके है उन्हें स्कूल खोलने के बाद फीस वापस की जाए या फिर अगले महीने की मानी जाएगी। लेकिन सरकार का यह फैसला निजी स्कूल वालों को मान्य नहीं है। इस फैसले का विरोध करते हुए गुजरात के निजी स्कूल मंडल ने ऑनलाइन क्लास देने से साफ मना कर दिया है।

 

UP Express News:
Recent Posts