डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निगम की 2068.25 करोड़ की 96 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

  1. प्रदेश के 16 मंडलों की 96 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास।
  2. प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी यह परियोजनाएं
  3. अधूरे कार्य भी किये गये पूरे- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
  4. वाराणसी मंडल में एक पुल का हुआ लोकार्पण तथा दो का हुआ शिलान्यास

 

केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या

      उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के तथागत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उ0प्र0 की 96 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिनकी लागत रू0 2068 करोड़ 25 लाख है। उन्होने रू0 1668 करोड़ 4 लाख 77 हजार की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 60 नदी सेतु व 19 रेल उपरिगामी सेतु हैं। उन्होने रू0 400 करोड़ 20 लाख 43 हजार की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें 12 नदी सेतु व 5 रेल उपरिगामी सेतु हैं। इस अवसर पर उन्होने सेतु निगम की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया।

केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या

लोकार्पित/शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में 16 मण्डलों-आगरा, अयोध्या, बस्ती, बरेली, चित्रकूट ,देवीपाटन, गोरखपुर ,झांसी ,कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ ,मिर्जापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, व वाराणसी की परियोजनाएं हैं। इनमें कुछ परियोजनाएं ऐसी हैं जो अधूरी पड़ी थीं और वर्तमान सरकार द्वारा तेजी के साथ उन्हे पूरा किया गया है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुये, रिकार्ड संख्या में सड़कें व पुल बनाए गये हैं और अधूरे कार्यों को भी पूरा किया गया है तथा तमाम नये कार्य स्वीकृत किये गये हैं। श्री मौर्य ने कहा कि यह तो सेतु निगम की परियोजनाएं हैं, जिनका स्पान 60 मी0 से ज्यादा होता है, इससे कम स्पान के लघु सेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा बहुत बड़ी संख्या में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बनाये गये हैं। उन्होने शिलान्यास की गयी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि इन परियोजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाय।
उन्होने कहा कि विकास कार्यों में कहीं कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुये विकास कार्य कराये जा रहे हैं, और उसी कड़ी में सड़कों/पुलों व फ्लाईओवर एवं आर0ओ0बी0 आदि का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही साथ मरम्मत के कार्य भी युद्धस्तर पर कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना के साथ सभी क्षेत्रों में विकास व निर्माण कार्यों को मुकम्मल अंजाम दिया जा रहा है।
जिन परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है, उसमें आगरा मण्डल की 5, अयोध्या, बस्ती व प्रयागराज की 6-6, बरेली की 11, चित्रकुट, देवीपाटन व लखनऊ मण्डल की 5-5, गोरखपुर मण्डल की 11 परियोजनाएं, झांसी की 3, कानपुर की 4, मुरादाबाद की 3, मेरठ की 10, सहारनपुर की 12, वाराणसी की 3 व मिर्जापुर की 1 परियोजना सम्मिलित है।
लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चैधरी, राज्यमंत्री सर्वश्री सतीश द्विवेदी, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्यमंत्री श्रीराम चैहान, महेश गुप्ता, रामशंकर पटेल, बलदेव सिंह ओलख, सांसद संघमित्रा मौर्य, विधायक सर्वश्री आर0के0 वर्मा, धीरज वर्मा, केसर सिंह, विधायक सतीश शर्मा, विधायक रोशन लाल वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण,  विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री आर0आर0 सिंह, प्रबंध निदेशक सेतु निगम श्री अरविंद श्रीवास्तव व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

               लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वाराणसी जनपद में बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग के वरुणा नदी पर कालिका धाम के पास 1913.80 रुपए लागत से बनने वाले दो लेन सेतु का शिलान्यास, जनपद जौनपुर में लुंबिनी दुद्धी स्टेट हाईवे-5 पर जमालापुर के निकट बसुही नदी 921.59 की लागत से बनाने वाले सेतु का शिलान्यास के साथ ही जनपद जौनपुर में ही सई नदी सेतु/ग्राम पंचायत मनहन मार्ग पर 1302.81 लाख रुपए धनराशि से निर्मित सेतु का लोकार्पण किया गया। वाराणसी के सर्किट हाउस में लखनऊ से डिजिटली लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का लोगों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर शहर के सांसद बीपी सरोज, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सेतु तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनुराग तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *