देश में तेजी से बढ़ रही है मानसिक स्वास्थ्य समस्याए
ललितपुर न्यूज : राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डा.अंशुमालि शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उपजे तनाव के कारण से समाज के एक बड़े हिस्से में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। मुस्कुराएगा इंडिया के काउंसलर की कर्मठता और काउंसलिंग से रोगियों को बहुत राहत भी मिल रही है। कोरोना काल में जिस तरह के मानसिक स्वास्थ्य विकारों के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें शिक्षा और कैरियर मे अवरोध के चलते तनाव, कोरोना संक्रमण का खतरा, रोजगार का संकट, बुनियादी सुविधाओं की कमी, नौकरियों का छूट जाना, आर्थिक विपन्नता एवं अकेलापन प्रमुख है। इनसे व्यक्ति तनाव और अवसाद से ग्रस्त हो रहे हैं।
मानसिक तनाव और अवसाद के कारण आत्महत्याओं के मामले भी बढ़े हैं। हालांकि आत्महत्या के लिए कोरोना बीमारी को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा। देश के अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के चलते मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में तेजी आयी है, लेकिन इस स्थिति से रोगियों को उबारने के लिए प्रशिक्षित मुस्कुराएगा इंडिया के काउंसलर की मेहनत रंग ला रही है और इसके मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। आम जनमानस को तनाव से निपटने में मदद मिल रही है।
राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश, यूनिसेफ, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सामूहिक प्रयास से प्रदेश भर में मेंटल हेल्थ काउंसलर प्रशिक्षित किए गए जो प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं दे रहे हैं।
मुस्कुराएगा इंडिया के ललितपुर जनपद मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर एवं नेहरू महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि कभी-कभी सांस लेने में दिक्कत अत्यधिक तनाव एवं चिंता के कारण भी हो जाती है, जिसे हम कोरोना का लक्षण मान लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में आशावादी एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। इस वैश्विक संकट में आप अकेले नहीं हैं। धैर्य बनाएं रखें, यह समय भी बीत जाएगा जैसी सकारात्मक विचारधारा अपनाएं। इस संकट से निपटने के लिए पूरी दुनिया कोशिश कर रही है। बहुत जल्दी ही इस संकट का हल होगा।
रिपोर्ट : राहुल साहू