डाटा अपडेट कराकर जल्द करायें बीमा राशि का भुगतान
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्क्षता में फसल बीमा योजना के तहत जनपद के किसानों लंबित भुगतान की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किसानों के लंबित भुगतान के बारे में पूछे जाने पर उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 01 लाख 37 हजार 524 किसानों के खातों में 306 करोड़ 21 लाख की धनराशि हस्तांतरित की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त किसानों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें। मौके पर यह भी बताया गया कि जनपद में 1826 ऐसे किसान हैं जिनकी पूर्ण जानकारी यथा आधारकार्ड व अन्य दस्तावेज न होने की वजह से भुगतान लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि ऐसे सभी किसानों की सघन रुप से सूचनाएं प्राप्त कर डाटा अपडेट करायें ताकि एक सप्ताह के भीतर लंबित किसानों का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों के लंबित भुगतान की समीक्षा हेतु अगली बैठक 07 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट : राहुल साहू