देवर ने किया भाभी पर धारदार हथियार से हमला, मौत!
महाराजगंज न्यूज़:
महाराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के मेघौली गांव के टोला डिघवा में देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई
बताया जा रहा है कि भाभी पार्वती व देवर चंद्रशेखर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे आक्रोश में आकर चंद्रशेखर ने अपनी भाभी पार्वती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पार्वती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
परिजनो ने इलाज के लिए निचलौल सीएचसी लाया जहा डाक्टरों ने हालात नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी सुधार नहीं होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में पार्वती कि मौत हो गई।
इस मामले में मृतका के पिता निचलौल क्षेत्र के टिकुलहिया निवासी त्रिलोकी सहानी ने देवर समेत कई लोगों के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में तहरीर दिया है।
सीओ निचलौल देवेन्द्र कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आरोपित हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल