कासगंज:डीआईजी ने किया कासगंज जिला कारगार का निरीक्षण
कासगंज ।कासगंज जनपद के पचलाना स्थित जिला कारगार का डीआईजी लव कुमार ने किया निरीक्षण।
उन्होने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन सतर्क रहें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।और नए कैदियों को पहले अस्थाई जेल में रखा जाएगा व उन कैदियों की कोरोना जांच करायी जाये। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हे बैरक मे शिफ्ट किया जाये।
रिपोर्ट सचिन उपाध्याय