श्री राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में बलुआ ग्राम सभा में १००१ दीप जलाए गए !

अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर के निर्माण  की आधारशिला रखे जाने  का सीधा प्रसारण देखकर समस्त भारतवर्ष खुशी से झूम उठा |और पुरे देश  श्री राम नाम का जयकारे से गूंज उठा | अयोध्या नगरी में राम मंदिर के शिलान्यास में २०० लोगो को आमंत्रित किया गया था  जिसमे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ  भी  शामिल हुए |

एक तरफ जहाँ हर राज्य हर जिले में खुशी की लहर थी, उसी  क्रम में गाजीपुर के भाँवर कोल थाना क्षेत्र के बलुआ ग्राम सभा में  धन्नू उपाध्याय और गोलू उपाध्याय के नेतृत्व में शिव मंदिर प्रांगण में १००१ दीपों के जलाने का कार्यक्रम और  प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ | यह ग्राम सभा जिला मुख्यालय से ३० किमी की दुरी पर है | इस सुअवसर पर उत्तम राय ,अमित राय , अमित उपाध्याय , संतोष पाण्डेय ,रोहित पटेल ,मन्ना पाण्डेय जयराम पाण्डेय और गणमान्य लोग भी मौजूद थे |

रिपोर्ट : विनीत त्रिपाठी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *