UP: अब इस जिले का बदलेगा नाम, जिसके नाम लेने से बिगड़ जाता है CM योगी के मुंह का स्वाद!
देश में लोकतंत्र का महापर्व ‘आम चुनाव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान अब खूब चर्चाओं में है। इस बयान में मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के एक और शहर का नाम बदलने का संकेत दे दिया है। सीएम योगी ने अपने बयान में कहा है कि शहर का नाम ऐसा है कि बार-बार बोलने में भी सोचना पड़ता है। इसका नाम लेने में मुंह का स्वाद बिगड़ हो जाता है, निश्चिंत रहें, समय पर ये बदल जाएंगी। ये इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद तीसरी बार मोदी सरकार बनी तो राज्य सरकार की ओर से अकबरपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इशारा मुगलकालीन बादशाह अकबर के नाम पर लोकसभा क्षेत्र का नाम होने पर था। हालांकि, प्रदेश में अकबरपुर ही नहीं, कई जिले ऐसे हैं जिनके नाम भारतीय संस्कृति और विरासत से तालमेल नहीं खाते और गुलामी के दिनों की याद दिलाते हैं। मसलन, अलीगढ़, आजमगढ़, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद और मुरादाबाद जैसे जिलों के नाम बदलने के लिए पहले भी आवाज उठ चुकी है। अकबरपुर में मुख्यमंत्री के इस बयान ने इन माँगो को और बल दिया है।