दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरुस्कार के लिए पन्द्रह जुलाई तक करें आवेदन
ललितपुर न्यूज : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये सर्व साधारण को सूचित किया है कि आगामी 3 दिसम्बर 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न श्रेणी के राज्य पुरुस्कार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये जायेंगे। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन या उत्पाद विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुर्नवास सेवायें प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक, बालिका हेतू, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल बेवसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी को शामिल किया गया है।
पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 25000 की गई
पुरुस्कार की धनराशि पांच हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार कर दी गयी है। चयनित किये गये दिव्यांगजनों को 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर पुरुस्कार की धनराशि, प्रमाण पत्र इत्यादि से सम्मानित किया जायेगा। राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के प्रारूप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ की बेबसाइड से प्राप्त किये जा सकते हैं।इच्छुक दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं
इसके अतिरिक्त इच्छुक दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ तीन प्रतियों में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय कमरा नं. 16 विकास भवन ललितपुर में अंतिम तिथि 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। जिन्हें जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरान्त निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ को उपलब्ध कराया जायेगा।रिपोर्ट – राहुल साहू