जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को धर्माचार्य ने किया सम्मानित
प्रतापगढ़ आज दैनिक जागरण के प्रश्न काल के समय जनपद प्रतापगढ़ के ईमानदार कर्मठ संघर्षशील लोक प्रिय जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी जी से फोन के वार्ताक्रम में जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ ने धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास दास को बताया कि आपके ग्राम देवली में दोपहर के पश्चात लोगों की समस्याओं को जन चौपाल के माध्यम से अवगत होना चाहता हूं और शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस से संवाद स्थापित करना चाहता हूं।आपने पांडे जी से कहा कि आप मेरे प्रोग्राम में जरूर आइए।

मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा केंद्र सरकार द्वारा घोषित शासन की योजनाओं की जानकारी आप द्वारा प्रदान की गई। ग्रामवासियों ने इसका लाभ उठाया और डीएम साहब के विचारों को श्रवण किया ।
वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास योजना से संबंधित लोगों से जानकारी प्राप्त किया और उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल निवारण करने का उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया। आपने विवाह घर सोलर लाइट खेल मैदान एवं आरोग्य भवन हेतु घोषणा किया।

ईमानदारी एवं कर्मठता के प्रतीक पुलिस अधीक्षक आदरणीय दीपक भूकर जी ने ग्राम वासियों से अपील किया कि ग्रामवासी आपस में सहयोग करें। अपराधिक घटनाएं न हो और मेरी अपील है कि लोग जीरो टारलेंस दिखाकर ग्राम के अंदर एक नया उदाहरण पेश करें। इससे गांव की गरिमा बढ़ेगी।
डॉ दिव्या मिश्रा जिला विकास अधिकारी ने ग्राम्यांचल के विकास हेतु जनमानस को उत्साहित किया तथा शासन की मंसा को साकार करने के लिए आवाहन किया।
इस अवसर पर धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया। भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद प्रदान करके आशीर्वचन देते हुए सेनानी ग्राम देवली में पधारने हेतु आपके मंगलमय जीवन की कामना किया तथा विगत दिनों में समस्त धर्म वर्ग के लोगों के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से आप दोनों महानुभावों द्वारा संपादित किया गया इसके लिए बधाई दिया।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राकेश सिंह प्रतिनिधि लक्ष्मणपुर ब्लॉक, पंडित दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह एम एल सी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश एवं शैलेंद्र कुमार वर्मा परगनाधिकारी लालगंज, परियोजना निदेशक दयाराम यादव, खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव सहित अनेक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
थाना इंचार्ज लीलापुर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य शांति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराया।
