डीएम ने कहा मरीजों से सहानुभूति से पेश आयें

ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जनपद में डोर टू डोर सर्विलेंस की समीक्षा की। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के कुछ ग्रामों में आशाएं डोर-टू-डोर सर्वे हेतु नहीं जा रहीं हैं, जिसमें तालबेहट ब्लॉक के छांवर, कोटरा, जमालपुर, सेरवासकलां, जखौरा ब्लॉक के मनौरा, अंधेर, छिपाई, करगन, बीघामहावत, पंचौरा, बार ब्लॉक के धमना, सूरीकलां, मड़ावरा ब्लॉक के इमिलिया, बगौनी, बिरधा ब्लॉक के बेटना, नयागांव, नीमखेरा, सतरवांस तथा महरौनी ब्लॉक के किसरदा, मिदरवाहा एवं अगौरा शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो आशाएं डोर-टू-डोर सर्वे के लिए ग्रामों में नहीं जा रही हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही कर अवगत करायें। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि तालबेहट कोविड अस्पताल में शौचालय ब्लॉक होने की शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने मौके पर जाकर मुआयना किया, शौचालय में सक्शन मशीन से सफाई के उपरान्त भी शौचालय ठीक नहीं हुआ तो सफाई कर्मियों द्वारा हाथ डालकर सफाई की, तो पाया गया कि शौचालय में मरीजों द्वारा पानी की बोतलें डाली गयी हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मरीजों से अपील की गई कि वे इस प्रकार को कोई भी कृत्य न करें, जिससे उन्हें व अन्य मरीजों को परेशानी हो, मरीजों को स्वस्थ करने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग करें।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *